बागेश्वर, अगस्त 17 -- सक्षम डांस अकादमी के तत्वावधान में हुनरबाज डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विशाखा खेतवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। प्रथम राउंड में 380 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दूसरे राउंड में 150 तथा फाइनल राउंड के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। इस मौके पर एकेडमी के अध्यक्ष संजय थापा, उमेश जोशी, अजय चंदोला, नवीन लोहनी, राहुल थापा, धीरज कार्की, शिवम पंत, वैशाली मर्तोलिया आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका रेनू पांडे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...