श्रावस्ती, जून 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। ज्येष्ठ महीने के अंतिम बड़े मंगल पर पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। देर शाम तक भंडारा चलता रहा। इसके साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन होता रहा। भिनगा में पंडाल लगा कर हनुमान जी की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। विकास खंड जमुनहा के हरिहरपुर महराज नगर के उलटहवा के नर्वदेश्वर शिव मंदिर पर सरोज सिंह प्रबंधक आरबी मैथर्ड लर्निंग स्कूल ने बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में लकी सिंह, मानवेंद्र राज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। श्री कृष्णा आदर्श इंटर कॉलेज हरदत्त नगर गिरंट में तैनात पीएससी बल फोर्स ने बड़े मंगल पर विद्यालय के गेट पर टेंट लगाकर भगवान श्रीराम और संकटमोचन हनुमानजी का पूजन व आरती की। पीएससी के हेड कमांडर व हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्...