गोंडा, दिसम्बर 7 -- सातवीं फाइल (अंतिम फाइल) सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल वजीरगंज। अयोध्या - गोंडा मार्ग पर कोल्ड स्टोर भगोहर के पास रविवार शाम को टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार दीपांशु मिश्र पुत्र रवि शंकर (20) निवासी पूरेडाढ़ू व अभिषेक पुत्र सुधीर (27) निवासी हारीपुर बनघुसरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कलेज गोंडा भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरीमणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी चालक टैंकर सहित मौके से फरार हो गया। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज से टैंकर का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...