गाज़ियाबाद, जून 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन स्थित शिव चोक के जगदंबा मंदिर में पिछले 10 दिनों से श्रीराम कथा कराई जा रही थी। बुधवार को कथा के समापन होने पर गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक कथा वाचक पं. कृष्ण प्रताप तिवारी ने अंतिम प्रवचन सुनाए। जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद राजीव भाटी, नीलेश मित्तल, ओमप्रकाश शर्मा, देवदत्त शर्मा, यतेन्द्र तिवारी, युग गुर्जर, सुनील भाटी, किरणपाल भाटी, शरद भाटी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...