लखनऊ, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश (पूर्व) टेलीकॉम सर्किल, जो कभी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का गढ़ हुआ करता था, अब हिस्सेदारी में अंतिम पायदान पर आ गया है। पहले 3जी और फिर 4जी लॉन्च करने में देरी के कारण लोकप्रिय और भरोसेमंद समझी जाने वाली टेलीकॉम कंपनी चौथे और अंतिम पायदान पर है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, इस सर्किल में कुल लगभग 11.97 करोड़ वायरलेस (मोबाइल) यूजर हैं। इनमें बीएसएनएल की हिस्सेदारी केवल 7.03 फीसदी रह गई है। जिस समय 5जी के आगे 6 जी की बात चल रही है, बाजार से अधिसंख्य 4जी हैंडसेट गायब हो चुके हैं यह कंपनी 4जी की बात कर रही है। मौजूदा समय निजी कंपनियों ने लगभग पूरे बाजार पर कब्जा कर लिया है। बीएसएनएल के फ्रेंचाइजी बताते हैं कि एक समय सबसे ज्यादा मोबाइल उपभ...