मेरठ, नवम्बर 7 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के मतदाता के लिए आवेदन की समय सीमा गुरुवार को समाप्त हो गई। कितने लोगों ने मतदाता बनने को आवेदन किया उसके आंकड़ें में अभी समय लगेगा। अंतिम दिन मेयर समेत कई लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया। एमएलसी चुनाव के लिए 30 सितंबर से मतदाता बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदाता बनने के लिए फार्म-18 या फार्म-19 में आवेदन की अनतिम तारीख छह नवंबर थी, जो गुरुवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन मेयर हरिकांत अहलूवालिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए। अब 20 नवंबर तक आवेदनों का रिकार्ड तैयार कर वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट का मुद्रण होगा। फिर 25 नवंबर को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। फिर 25...