सीवान, अगस्त 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 10 अगस्त की रात 12 बजे सीएमआर की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। हालांकि सहकारिता विभाग और बिहार राज्य खाद्य निगम के कर्मियों ने आधी रात तक अपनी तत्परता दिखाते हुए अंतिम दिन 64 लॉट सीएमआर प्राप्त कर लिया। जिले में अब मात्र 136 लॉट ही शेष सीएमआर रह गया है। इसमें सौ लॉट पूरा सीएमआर है, जबकि 36 लॉट के आसपास एक लॉट में थोड़ा-थोड़ा कर सीएमआर है। जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 45 लॉट आधा दर्जन से अधिक पैक्सों के यहां लंबित रह गया। इस पर हमलोग बैठे नहीं है। अभी ऐसे पैक्सों को चिह्नित कर समीक्षा की जा रही है। साथ ही सीएमआर जैसे तिथि विस्तारित हो जल्द से जल्द गिर जाए। इसको लेकर कवायद चल रही है। इधर एसएफसी के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने बताया कि हमारे सीएमआर एजीएम आदित्य रंजन, विवेक र...