संभल, दिसम्बर 5 -- संभल। वक्फ-संपत्तियों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि आज है, लेकिन 'उम्मीद' पोर्टल पिछले एक हफ्ते से ऐसी मौसम बीमारी से जूझ रहा है कि ठीक से खुल भी नहीं रहा। लॉगिन करने वालों के सामने कभी 'लोडिंग', कभी 'एरर' और कभी 'टाइमआउट'-सबकुछ मिल रहा है, बस पोर्टल नहीं खुल रहा। इधर, अपलोड का दबाव बढ़ रहा है, उधर सिस्टम ने जैसे छुट्टी मनाने की ठान रखी हो। मामले की गंभीरता देखते हुए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी डेटा अपलोड की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, ताकि लोगों की डिजिटल परीक्षा थोड़ा आसान हो सके। लोगों का कहना है,"नियम कड़े हों कोई दिक्कत नहीं. पर पोर्टल कम से कम चल तो पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...