मिर्जापुर, अगस्त 12 -- मिर्जापुर,संवाददाता। राजकीय पालीटेक्नीक कालेज बथुओं में सोमवार से अंतिम चरण के प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई। अभिलिखों के सत्यापन का कार्य 14 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रधानाचार्य लवकुश सिंह ने बताया कि वैसे कालेज के सभी पांचो ब्रांच इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, सीएस, आईटी आदि सीटों पर प्रवेश पूरे हो चुके हैं। कुछ ब्रांचों को मिलाकर लगभग 14 सीटें रिक्त हैं। इस बार वह भी भर जाएगा। प्रत्येक ब्रांच में 60-60 सीटें एवं सात-सात लेट्रल इंट्री के माध्यम से कुल मिलाकर 67-67 का एक बैच को मिलाकर कुल 335 छात्रों का दाखिला लगभग पूरा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...