जयपुर, नवम्बर 18 -- अंता उपचुनाव के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी ने नया मोड़ ले लिया है। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को Jaipur में मीडिया से बातचीत के दौरान कई तीखे और विवादित बयान दिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर भाजपा चाहती तो अंता का उपचुनाव "जेब में" हो सकता था, लेकिन पार्टी ने चुनावी प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष रखा। उनके अनुसार यह उपचुनाव विपक्ष के उन आरोपों को करारा जवाब है, जिनमें बीजेपी पर वोट नियंत्रण और प्रशासनिक दबाव बनाने के आरोप लगाए जाते रहे हैं। राधामोहन दास ने कहा कि भाजपा की दोनों सरकारें-दिल्ली और राजस्थान-चुनाव की तारिखों से छह महीने पहले से परिस्थितियों को जानती थीं, लेकिन पार्टी ने मतदाता सूची में हेरफेर या प्रशासन पर प्रभाव डालने जैसी कोई कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, "अगर हम राजनीति, मतदाता सूची और ...