भागलपुर, दिसम्बर 10 -- डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी, कहलगांव के मैदान में मंगलवार को अंतर-सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद एवं विवेकानंद के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शिवानंद मिश्र तथा चारों सदनों की प्रभारियों रेमी कुमारी, पुष्पा भारती, मंजीत कुमार और नीतू कुमारी साथ ही सीसीए प्रभारी शैव्या झा, खेल प्रशिक्षक रंजीत कुमार सिंह एवं मनवीर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद हेड बॉय द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई तथा डीएवी ध्वज फहराकर प्रतियोगिता आरंभ की गई। बालक वर्ग में दयानंद सदन ने हंसराज सदन को रोमांचक मुकाबले में हराया, जबकि बालिका वर्ग में श्रद्धानंद सदन ने दयानंद सदन पर जीत दर्ज की। सदन कप्तानों में कृष...