गिरडीह, दिसम्बर 9 -- बगोदर। बगोदर स्थित घाघरा साइंस कॉलेज का एक छात्र भुवनेश्वर में आयोजित होनेवाले अंतर विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होगा। इसके लिए छात्र राम कुमार का चयन हुआ है। अंतर विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए छात्र का चयन होने से कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है। दरअसल, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित होनेवाले महाविद्यालयों के बीच पतरातु पीटीपीएस में 8 एवं 9 दिसंबर को दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें घाघरा साइंस कॉलेज भी हिस्सा लिया था। विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र - छात्राओं के बीच शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें घाघरा साइंस कॉलेज के राम कुमार दूसरे स्थान पर रहा। ऐसे में उसका चयन अंतर विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कॉले...