कटिहार, दिसम्बर 4 -- कटिहार निज संवाददाता एएएम चिल्ड्रेन्स अकादमी में इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य विकास चटर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता में डॉन बॉस्को, कर्नल एकेडमी, तियोमल वर्ल्ड अकैडमी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, एएएम चिल्ड्रेन्स अकादमी,विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल के साठ बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शिवशंकर झा और अरुण चौबे ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी संभव कुमार, शांतनु कुमार दास, शिवम राज सिंह, मयंक, मोहित कुमार , आर्यन खंडेलवाल, साक्षी मिश्रा, स्नेहा दत्ता ,चांदनी कुमारी, अलका कुमारी, मंजरी कुमारी, श्रुति सिंह, रजत पदक विजेता अरिंदम यादव, अरवल राज, आर्यन सिंह, श्रेयांश, उत्कर्ष मंडल, हरिओम, आस्था, आयशा शेख, दिव्या मिश्रा, दीपिका कुमारी तथा कांस...