कोटद्वार, मई 16 -- बलूनी पब्लिक स्कूल की ओर से त्रिदिवसीय बलूनी कप अंतर-विद्यालयी फुटबॉल के तीसरे संस्करण की प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। क्षेत्र एवं बाहरी क्षेत्र की 22 टीमें इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वर्तमान अध्यक्ष गढ़वाल कप अरुण भट्ट, दर्शन भंडारी एवं सुनील रावत व बलूनी क्लासेज के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच बलूनी स्कूल ए और सिद्धबली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें बलूनी ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में सचिन और अधिराज ने 2-2 गोल करके महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरे मुकाबले में डैफोडिल पब्लिक स्कूल ने ज्ञान भारती को 2-0, तीसरे मैच में बलूनी स्कूल बी ने नवयु...