मथुरा, दिसम्बर 22 -- अंतर महाविद्यालयी बेसबॉल प्रतियोगिता का सफल ट्रायल केआर कॉलेज में शनिवार को किया गया। इसमें आठ महाविद्यालय केआर कॉलेज, बीएसए कॉलेज मथुरा, छलेसर कैंपस, कृष्णा कॉलेज, मनोरमा इंस्टीट्यूट आगरा एवं एके कॉलेज शिकोहाबाद के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। इसमें चयनकर्ता बीएसए कॉलेज के डॉ. जसवंत ठाकुर, ऑब्जर्वर कृष्णा कॉलेज आगरा के जयशंकर यादव एवं निर्णायक गरीबा दास, ज्ञानेंद्र व राहुल कुंतल रहे। कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. दलबीर सिंह कौंतेय ने बताया कि यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बेसबॉल टीम चुनी गई। इसके पुरुष वर्ग में केआर कॉलेज से अजीत, चंद्र प्रकाश, रोहित, इंद्रजीत, प्रणव एवं गोपाल तथा महिला वर्ग में पूजा, पूजा चौधरी, प्रिया एवं मो...