बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय वेटलिफ्टिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन बरेली कॉलेज द्वारा डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कॉलेज टीम का चयन 20 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे बरेली कॉलेज परिसर में किया जाएगा। क्रीड़ा सचिव विवेक ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसके बाद ही टीम का अंतिम चयन होगा। चयन के समय खिलाड़ियों को सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...