वाराणसी, सितम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग के छात्र मंच 'वॉइस ऑफ कॉमर्स एवं 'स्पर्श की तरफ से अंतर महाविद्यालय क्वेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलग-अलग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से 110 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यदि टाइम मशीन खोज ली जाए तो उसके पहले उपयोग का अधिकार किसे? इस विषय पर डिबेट में डीएवी का दबदबा रहा। डीएवी के सक्षम राय प्रथम, शैलेश कुमार एवं साक्षी तिवारी द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में 'सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का मंच या भटकाव का टूल विषय पर डीएवी पीजी कॉलेज की सुहानी राय प्रथम, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट की निमिषा सिंह यादव और डीएवी के धर्मेंद्र मेरावी और वीकेम की किरण भट्ट तीसरे स्थान पर रहीं। क्वेस्ट में मेजबान डीएवी के अलावा फै...