बागेश्वर, जनवरी 29 -- एलटी शिक्षकों की भांति बेसिक संवर्ग के शिक्षकों के भी अंतर जिला स्तरीय स्थानांतरण की मांग मुखर हो गई है। एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन ने विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन भेजा है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों को अंतर मंडलीय तबादलों की सुविधा प्रदान की गई है। इसी तर्ज पर बेसिक तथा जूनियर स्तर पर कार्यरत शिक्षक स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कई शिक्षक गृह जनपद से दूसरे जिले में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने एलटी शिक्षकों के तर्ज पर बेसिक और जूनियर में कार्यरत शिक्षकों को भी अंतर जनपद स्तर पर स्थानांतरण का आदेश जारी करने की मांग की। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संयज कुमार टम्टा, महेंद्र प्रकाश आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...