कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 12 नवंबर को डोमचांच स्थित सीएम हाईस्कूल के खेल मैदान में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देवघर, बोकारो, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा की टीमें भाग लेंगी। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 1:00 बजे देवघर बनाम चतरा के बीच, जबकि दूसरा मैच 3:00 बजे बोकारो बनाम हजारीबाग के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...