गया, अप्रैल 25 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये चारों अपराधी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण, पेचकश, छेनी, चाभी, पिलाश के साथ दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सिविल लाइन थाना की पुलिस दिग्धी तालाब के पास नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा कर चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निशांत तिवारी और दीपक तिवारी, दोनों ग्राम सोगराहा, थाना फुलवरिया, जिला बेगूसराय, संजय पांडे ग्राम कला दिग्धी, ...