चाईबासा, सितम्बर 24 -- चाईबासा। रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा के तत्वावधान में जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने आगामी 9 नवंबर को आयोजित होने वाली 33वीं पद्माबाई रूंगटा अंतर-जिला गणित प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च किया। रोट्रैक्ट क्लब, चाईबासा पिछले 32 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन लगातार कर रहा है, जो छात्रों में गणितीय प्रतिभा, समस्या सुलझाने की क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है। इस प्रतियोगिता का आयोजक एस आर रूंगटा ग्रुप है। इस प्रतियो्गिता को एमएलरूंगटा 2 हाई स्कूल,, चाईबासाश्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय, में आयोजित किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच सभी शिक्षकों से सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए उत्साहित करने तथा मंच ने सभी विद्यार्थियों से इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने का अनुरोध किया है और कह...