हाथरस, जून 22 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता योग दिवस पर जगह जगह योगा के कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। शनिवार 21 जून को 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश मे योग दिवस मनाया गया।इसी के अंतर्गत नगला सरदार स्थित जीवन आयुर्वेद भवन परिसर नगर में जीटी रोड स्थित अमोल चंद पब्लिक स्कूल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा योग शिविर के माध्यम से योग किया गया। नगला सरदार में भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि ने भाग लिया। वहीं नगर में मंडल अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता के साथ कार्यकर्ताओ ने योग किया। वहीं जीटी रोड स्थित अमोल चंद पब्लिक स्कूल में आयोजित योग शिविर में भाजपा नेता मुकेश चौहान, आयुर्वेद दवा कारोबारी देवेंद्र राघव, जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान, सत्येंद्र राघव,सतीश चौहान, धर्मेंद्र सिंह राघव, तरुण चौहान, विपिन चौहान, सागर वार्ष्णेय, अनूप ...