देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय पथरचपटी रोड़ अवस्थित प्रेरणा भारती सभागार में गत 25 नवंबर से चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा का बुधवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मधुपुर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. सुमन लता,अधिवक्ता धनंजय प्रसाद, माया देवी प्रतिभागी ग्रामीण महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डॉ. सुमन लता ने कहा कि अधिकार मांगने की नहीं बल्कि आगे बढ़कर लेने की चीज है। आज भारत के संविधान में महिला पुरुष को बराबरी का दर्जा दिया गया है। लेकिन शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इससे दूर बनी हुई हैं। अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि हमारे देश में धर्म, जाति, लिंग या किसी भी आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जा सक...