हापुड़, मई 23 -- सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉक्टर आर मनोहरी ने की। अतुल गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों, विशेष रूप से यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवतियों के लिए सुलभ, सस्ती और न्यायसंगत स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर जोर दिया गया और स्वास्थ्य नीतियों में लैंगिक समानता की जानकारी दी गई। इस दौरान अध्यक्ष डॉक्टर जे रामाचन्द्रन, उपाध्यक्ष राम्या रामाचन्द्रन, केतन शर्मा, सुधा गौतम, अनिता, डॉक्टर नसीमा खातून, नेहा ककरान आदि मौजूद रहे...