प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ के ग्राम गोंड़े स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं, बीसी सखियों और ग्रामीण महिला उद्यमी के मध्य विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिवानी मातनहेलिया, डॉ. श्रद्धा सिंह और एलडीएम गोपालशेखर झा ने महिलाओं को उधमशीलता की ओर बढ़ने और छोटे-छोटे रोजगार के माध्यम से परिवार की आय में वृद्धि के विभिन्न अनुभव साझा किए। इस मौके पर आरसेटी के निदेशक रवि रंजन और वित्तीय साक्षरता अधिकारी शिशिर खरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में फैकल्टी अमृता दुबे, संजीव कुमार, शांतनु शेखर सिंह, गायत्री सिंह, विनय विश्वकर्मा, मीरा यादव सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई उद्यमी महिलाएं एवं आरसेटी द्वारा विभिन्न...