कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर देहात, संवाददाता।संयुक्त राष्ट्र महासभा में 7 दिसंबर 2020को अपने प्रस्ताव में महामारी से निपटने के लिए लोगो को जागरूक करने व तैयारियों को अपडेट रखने के लिए 27 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस के रूप में नामित किया था। इसके बाद से हर साल 27 दिंसबर को इसकी औपचारिकता पूरी की जाती है। सितंबर 2022 के बाद कोरोना का प्रकोप खत्म होने से जिम्मेदार बेपरवाह हो गए हैं। इससे कोराना काल में मिले वेंटीलेटर आक्सीजन प्लांट, जांच के लिए बेहतर उपकरण आदि शो पीस बने होने से इनका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। -बनने के बाद भी लिक्विड आक्सीजन प्लांट नहीं हो सका चालू कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से मारामारी की स्थिति बनी थी। आक्सीजन के संकट से निपटने के लिए जिले को चार आक्सीजन प्लांट मिले थे। उस समय पीएम ...