कोटद्वार, दिसम्बर 21 -- नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड़ स्थित महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुसाईं ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया जबकि महर्षि महेश योगी ने 1959 में आध्यात्मिक पुनरुद्धार आंदोलन की स्थापना करते हुए ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन नामक तकनीक को लोकप्रिय बनाया। इसलिए आज उनके सभी विद्यालयों में ध्यान की शिक्षा दी जाती है। विद्यालय की ध्यान शिक्षिका वैशाली सिंह ने कहा कि ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति मिलती है। तत्पश्चात कक्षा पाँचवीं की छात्राओं ने कविता पाठ, कक्षा छठवीं की छात्राओं द्वारा गीत एवं कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा श्लोक प...