भदोही, अक्टूबर 10 -- भदोही, संवाददाता। चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 67 देशों के 442 बॉयरों (खरीदारों) के खैरमकदम के लिए आयोजक तैयार हैं। कारपेट एक्सपो मार्ट में 11 अक्तूबर को योगी आदित्यनाथ मेले का उद्धाटन करेंगे। इसमें भारतीय कारोबारियों के 150 स्टाल होंगे। अमेरिकी टैरिफ के असर की भरपाई के लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय और परिषद ने नए देशों के बॉयरों को आमंत्रित किया है। प्रयास है कि इस बार भी कारोबार अच्छा रहे। आयोजकों को सरकार से जल्द आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है। कारपेट एक्सपो मार्ट में गुरुवार को मीडिया से मुखातिब सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने दावा किया कि इस साल भी अच्छे कारोबार का प्रयास किया जाएगा। हालांकि अमेरिकी टैरिफ का कालीन निर्यात पर व्यापक असर पड़ा है। स्टाल का रेट कम होने के बावजूद यहां कम निर्यातक आए। इस स...