गोड्डा, जुलाई 24 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चारपहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पांच चारपहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी झारखंड और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह जानकारी बुधवार को एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी। बता दें कि बीते दिन गोड्डा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चारपहिया वाहनों की चोरी हुई थी । जिसके उद्भेदन के लिए एसपी के आदेशानुसार एसआईटी का गठन महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया था। तकनीकी शाखा कोडरमा के सहयोग से टीम को वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह के उद्भेदन में सफलता मिली । टीम की ओर से झारखंड, बिहार व बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई। इसी क्रम में पिकअप व स्कॉर्पियो वाहन चोरी में संलिप्त...