हापुड़, नवम्बर 19 -- गढ़मुक्तेश्वर। पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गढ़ कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए इसके दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न जिलों और राज्यों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिलें तथा 32 बोर की एक अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सीओ स्तुति सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन निवासी मेरठ तथा सोवीर उर्फ पप्पू निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। दोनों लम्बे समय से एनसीआर सहित मेरठ, हापुड़, अमरोहा, दिल्ली और हरियाणा में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने सोमवार रात को स्याना रोड स्थित दादू भट्टे के पास चेकिंग के दौरान इन्हें दबोचा। पकड़े जाने के बाद जब दोनों से स...