बुलंदशहर, अगस्त 2 -- पहासू पुलिस और स्वाट टीम देहात ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय पंखिया गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी के आभूषण, अवैध असलाह, कारतूस, एक बाइक, दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को थाना पहासू पुलिस और स्वाट टीम देहात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान टीम ने खेड़ा नहर के पुल के पास से पंखिया गैंग के तीन शातिरों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में बबलू पुत्र गुपल्लू उर्फ धपल्लू निवासी ग्राम पंखा खेड़ा, इस्लामनगर, थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर, गंगा सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम देवरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर, मुशीर पुत्र किफायत निवासी ग्राम पंखाखेड़ा इस्लामनगर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर शामिल हैं। पू...