हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़ । थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई सात बाइक और तीन फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है। थाना हापुड़ देहात के थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की सलाई कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य है। आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई ...