आजमगढ़, मई 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर कोतवाली की पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने बुधवार को बिलारमऊ के पास से अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार कर लूट की तीन घटनाओं का खुलास किया। उसके पास से लूट के 40050 रुपये नकद और तमंचा-कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश ने महिला शिक्षक को तमंचे की बट से घायल कर एक लाख रुपये नकदी और चेन लूट ली थी। उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 15 अप्रैल को खानजहांपुर में लूट की घटना में वांछित आरोपी दीपांकल तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर क्षेत्र के बिलारमऊ ढाबा के पास खड़ा है। वह किसी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दीपांकल तिवारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा-कारतूस और 40050 रुपये नकदी बरामद हुई। घटना का खुलसा करते हुए एसपी चिराग जैन ...