वॉशिंगटन, मार्च 9 -- Sunita Williams News: नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अब कुछ दिनों बाद वापस धरती पर लौट आएंगी। 16 मार्च को सुनीता और विल्मोर बुच की अंतरिक्ष से वापसी हो रही है। इस बीच, हाल ही में सुनीता ने स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उल्लेखनीय है कि मस्क ने कहा था कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को कक्षा से हटाने का समय आ गया है। उसने अपना मकसद पूरा कर लिया और अब उपयोगिता काफी कम बची है। सुनीता ने कहा है कि मुझे लगता है कि अभी इसे बंद करने का सही समय नहीं है। मस्क का नाम लिए बिना सुनीता ने जवाब देते हुए आईएसएस पर बोलते हुए कहा कि स्टेशन अभी भी बेहतरीन स्थिति में है और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है। उन्होंने कहा, "यह जगह बहुत बढ़िया है। यह वाकई अद्भुत है। हमारे पास सारी बिजली है, सारी सुविधा...