गढ़वा, अगस्त 18 -- गढ़वा। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेमिनार कक्ष में सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के कार्यक्रमों का विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षुओं को अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई के जीवनी पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उसमें प्रतिभागी प्रशिक्षुओं में संदीप, नेहा, पवन, सुप्...