वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी। काशी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट के सामने उस पार स्वच्छता संग राष्ट्रभक्ति की भावना एकाकार हुई। रविवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर एवं मीरा फाउंडेशन की ओर से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल यात्रा की कामना की गई। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज के साथ जनजागरण अभियान चलाया गया। चांदनी विश्वकर्मा ने आकर्षक रंगोली बनाकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, राघव विशिष्ट, सिद्धार्थ गौड़, सचिन महतो, अरविंद, प्रीतम, सुनीता तिवारी, बिना तिवारी आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...