बरेली, जून 22 -- अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को क्षेत्र में जगह-जगह योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास करने के लिए भारी तादात में लोग जुटे। शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कचनारा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज कचनारा में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक कीरत प्रसाद, योग सहायिका रेहाना इरशाद ने लोगों को योगाभ्यास कराया। इसमें डा. महेन्द्र कुमार वर्मा, डा. राकेश कुमार, बच्चन सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य रोबिन गंगवार आदि थे। ब्लाक परिसर में आयोजित हुए योग शिविर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा.एके गंगवार, भा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...