बगहा, नवम्बर 27 -- मझौलिया। खेती से अतिरिक्त आमदनी कैसे प्राप्त हो इसके लिए आवश्यक है की किसान भाई अपने खेतों में मुख्य फसल के साथ अंतर्वत्ति फसल के रूप में उपयुक्त फसलों का चयन करें ताकि उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो सके। यह कहना है कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अभिषेक प्रताप सिंह का। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए एक बेहतर अंतर्वत्ति फसल के रूप में केला के साथ सब्जी मटर, पालक एवं मूली लगाया गया है ।जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदर्शन के माध्यम से किसान भाइयों को जानकारी देना है । डॉ सिंह ने बताया कि सब्जी मटर दलहनी फसल के अंतर्गत आने से वह वायुमंडलीय नाइट्रोजन को खेत में एकत्रित करने का काम राइजोबियम नमक कवक के माध्यम से करती है, जिससे मुख्य फसल में नाइट्रोजन की 15 से 20% मात्रा को कम देकर फसल को उगाया जा सक...