मुरादाबाद, मार्च 19 -- जिले के लॉन टेनिस के खिलाड़ी यशपाल अरोरा ने अंतर्राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 15 मार्च से 20 मार्च तक गुड़गांव में आयोजित की गई थी। यशपाल अरोरा ने द टेनिस प्रोजेक्ट आईटीएफ मास्टर्स (एमटी 200) टेनिस टूर्नामेंट में 60 प्लस आयु वर्ग में सिंगल एवं डबल्स कैटेगिरी में भाग लेते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल के मुकाबले में कर्नल नेहरू से पहला सेट 3-6 के स्कोर से हारने के बाद दूसरे सेट में शानदार खेलते हुए 4-1 से एकतरफा बढ़त ले ली। उसके बाद कर्नल नेहरू ने अपनी हार को स्वीकारते हुए मुकाबला छोड़ दिया और यशपाल अरोरा ने फाइनल के विजेता की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इसी टूर्नामेंट में टीएस गंभीर और हिमांशु धर की जोड़ी को 6-0,6-1 से हराकर फाइनल में पहुंचे। इसके बाद पुनीत ...