हल्द्वानी, फरवरी 18 -- हल्द्वानी। नगर निगम और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मे सफाई अभियान चलाया। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन के बाद स्टेडियम मे सफाई नही किए जाने से यहां की स्थिति बदहाल बनी हुई है। विभागों ने संयुक्त टीम से अभियान चला कर यहां जमा कूडा हटाया। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक अमोल असवाल के साथ निगम और जिला पंचायत के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...