भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पश्चिम बंगाल के सालडीहा कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान प्लेनरी सेशन-1 की अध्यक्षता एसएम कॉलेज के शिक्षक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने की। उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि एनईपी 2020 इस यात्रा का वह पथ है, जो हमें 'विकसित भारत की संकल्पना से जोड़ता है। भारतीय ज्ञान प्रणाली वह सेतु है जो हमें अतीत की जड़ों से जोड़ते हुए भविष्य की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...