पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- पिथौरागढ़। बलुवाकोट से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को एसपी रेखा यादव के निर्देश पर थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में टीम नेपाल सीमा से लगे गांवों में पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर सूचनी देने को कहा। संयुक्त टीम ने काली नदी किनारे व संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...