नैनीताल, सितम्बर 8 -- भवाली। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायाधीश हरीश गोयल के निर्देश में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल पारुल थपलियाल ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया। जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक विकास लैंगिक समानता और लोकतांत्रिक भागीदारी में साक्षरता की भूमिका पर विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत अधिकारों सरकारी योजनाओं और निशुल्क कानूनी सहायता पर कानूनी साक्षरता अभियान के संबंध में आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भवाली में कला प्रतियोगिता एवं विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन अधिकार मित्र रीतू एवं सोनम की ओर से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...