लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- गांव रविंद्र नगर मियांपुर कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रशांत ढाली ने की संचालन लोक भारती के संजय उपाध्याय ने किया है। आयोजित कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड प्रसून सरन ने संबोधित करते हुए कहा प्राकृतिक कृषि, जलवायु, स्मार्ट कृषि और ग्राम विषयों पर विचार व्यक्त किए हैं। वैज्ञानिक प्रदीप कुमार विशैन ने कहा मनुष्य और जीव जंतु एक दूसरे पर भोजन के लिए आश्रित है। कृषकों द्वारा अंधाधुंध रसायन का प्रयोग करने से जैव असंतुलन पैदा हो गया है। कार्यक्रम की व्यवस्था बंगो लोक भारती के सह संयोजक तपन विश्वास, सहयोगी राजीव तिवारी और आशीष शुक्ला ने किया। इस मौके पर कृष्ण पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनसुख राठौर, मोहन मंडल, हरीश हलदर, बलराम राय समेत तमाम कृषक मौजूद रहे हैं।

हिंदी ह...