अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। एएमयू के वाइल्डलाइफ साइंसेज विभाग ने कश्मीर स्थित एसकेयूएएसटी में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय हैंगुल एवं अन्य संकटग्रस्त वन्यप्राणी सम्मेलन में उपलब्धि दर्ज की। प्रो. उरूस इलियास ने हिमालयन ताहर की पारिस्थितिकी और संरक्षण, विषय पर आमंत्रित व्याख्यान दिया। शोधार्थी शहजादा इकबाल, मोहसिन जावेद और एएनआरएफ-एसईआरबी द्वारा प्रायोजित ताहर इकोलॉजी प्रोजेक्ट से जुड़ीं ऐमन हफीज और याशी सिंह ने अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए। मौखिक प्रस्तुति श्रेणी में मोहसिन जावेद ने पहला पुरस्कार जीता, जबकि पोस्टर प्रस्तुति में याशी सिंह ने स्वर्ण और ऐमन हफीज ने रजत पुरस्कार प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...