गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि 21वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन जरूरी है। राज्यपाल मंगलवार को सिविल सेवा एवं राज्य सेवा परीक्षाओं के लिए पुस्तक के दूसरे संस्करण का विमोचन समारोह में संबोधित कर रहे थे। गुरुग्राम के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध इंटरनेशनल रिलेशंस की ओर से सिविल सेवा एवं राज्य सेवा परीक्षाओं के लिए पुस्तक के दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया। इसमें विदेश मंत्रालय में पूर्व सचिव रहे दामु रवि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह पुस्तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति प्रो. अशोक कुमार तथा गुरुग्राम डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन की ओर से लिखी गई है। राज्यपाल ...