अल्मोड़ा, मई 18 -- अल्मोड़ा। निदेशक आयुर्वेदिक व यूनानी सेवाएं के निर्देशों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनएनबी स्टेडियम अल्मोड़ा, एनसीसी ग्राउंड रानीखेत, डोल आश्रम कनरा लमगड़ा में कार्यक्रम होंगे। योग कार्यक्रम होंगे। डीएम आलोक कुमार पांडे की ओर से कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा, मेडिकल, पानी और प्रचार की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि स्कूलों के बच्चों को भी योग में शामिल किया जाएगा। आयुष विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. अनुपमा त्यागी को सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...