मधुबनी, जून 22 -- बिस्फी । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड में अनेक कार्यक्रम हुए। ग्रीष्मावकाश के बाबजूद योग के अवसर पर विद्यालय को खुला रखा गया था। बिस्फी स्थित विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय में योग शिविर लगाया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के अलावे भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल भी शामिल हुए। शिविर में योग से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। अविवाहित विधायक बचौल खुद पश्चिमोत्तासन, शीर्षासन, हलासन अनुलोम- विलोम आसन कर लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आजकल के भाग-दौड़ वाले जीवन में योग करके ही हम स्वस्थ रह सकते है। योग भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है। इसे आज पूरा विश्व अपना रहा है। शिविर में पूर्व भाजपा के जिला प्रवक्ता राजकिशोर मिश्र, केन्द्रीय यादव, रामसेवक यादव, शंभूनाथ ठाकुर ,सुशील सहनीय सहित अन्य लोग शामि...