कोडरमा, जून 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ युवा भारत के द्वारा 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। सभी शिविर स्थल पर जहां नियमित योग कक्षा चल रही है, वहां जगह जाकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। इस बार कोडरमा प्रखंड के ब्लॉक के मैदान में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, इसकी तैयारी बहुत जोर से चल रही है। योगाचार्या सुषमा सुमन ने बताया कि इस बार शिविर में हजारों की संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रचार किया जा रहा है। वहीं योगाचार्य प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि बहुत गर्व की बात है आज भारत देश का संस्कार पूरे संसार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और आगे ओलंपिक में भी सूर्य नमस्कार और योग का महत्व दिया गया है।

हि...