मथुरा, जुलाई 1 -- देश और विदेश की धरती पर कुश्ती, मार्शल आर्ट में धूम मचाने वाली खिलाड़ी आरोही चौधरी का सामलिया ग्रुप की ओर से वृंदावन रोड स्थित ओम श्री कृष्णा चैतन्य माधुरी आश्रम पर सम्मान किया गया। सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आरोही चौधरी का पटुका पहनाकर, बांके बिहारी जी की छवि और 5100 रुपये भेंट कर सम्मान किया। ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने कहा कि होनहार खिलाड़ी बेटियों की मदद के लिए वह हमेशा समर्पित रहे हैं और रहेंगे। बेटियां का उत्साहवर्धन करने में कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बताते चलें कि मुजफ्फरनगर की मूल निवासी और हाल मथुरा निवासी आरोही चौधरी को बचपन से ही कुश्ती लड़ने का शौक था। आरोही का कहना है कि वह दुखी इस बात से है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने पर भी प्रदेश व केंद्र ...